Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, सामने आए 1 हजार से ज्यादा मामले

Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर शुरु हो चुका है. हाल ही में मालूम हुआ है कि राजधानी में डेंगू के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक की मौत भी हो चुकी है.

Advertisement
Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, सामने आए 1 हजार से ज्यादा मामले

Aanchal Pandey

  • October 22, 2018 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में डेंगू तेजी से फैल रहा है. राजधानी में मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है. कुल 1020 मरीजों में से 151 मामले केवल साउथ एमसीडी के इलाके में हैं जबकि नार्थ और ईस्ट के मरीजों की तादाद मिलकर भी इतनी नहीं है. नार्थ एमसीडी के 62 और ईस्ट से 51 मामले सामने आए हैं. बीते सप्ताह शहर में 190 मरीज सामने आए जिनमें से एक की मौत हो गई.

इसको लेकर पुराने आंकड़ों की बात करें तो साल 2013 में दिल्ली में डेंगू के 5574 मामले सामने आए थे. साल 2014 में ये 995 रहे. वहीं 2015 में ये आंकड़ा सबसे अधिक 15867 पर पहुंच गया था. साल 2016 में दिल्ली में डेंगू के 4431 मरीज पाए गए थे. 2017 में 4726 मामलों की जानकारी लगी और साल 2018 में मध्य अक्टूबर तक ये आंकड़ा हजार को पार कर चुका है.

इसके अलावा यूपी के मेरठ जिले में भी डेंगू के मच्छरों का कहर है. शहर में करीब डेढ़ माह में डेंगू के 75 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 26 मरीज हापुड़, बुलंदशहर, बागपत और मुजफ्फरनगर के हैं. बता दें कि डेंगू के अलावा चिकनगुनिया और जीका वायरक का खतरा भी बरकरार है. मेरठ में मलेरिया विभाग ने इस बार 24 लाख रुपये की एंटी लार्वा स्प्रे छींट चुका है.

Zika virus in Rajasthan & Jaipur: जयपुर में जीका वायरस का कहर, 50 मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश में मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए लगेंगी कोचिंग क्लासेज और सेमिनार

Tags

Advertisement