नई दिल्ली. कोरोना के मामलों में राहत के बाद अब दिल्ली में डेंगू का कोहराम शुरू हो गया है. राजधानी पर डेंगू का कहर ( Dengue in Delhi ) बन टूटा है. निश्चित रूप से डेंगू के मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. डेंगू का कहर इन दिनों दिल्ली के साथ साथ उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी में अब तक डेंगू के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
दिल्ली में मच्छरों का आतंक फैलता ही जा रहा है. राजधानी में डेंगू के मामले तेज़ गति से बढ़ रहे हैं. अब तक राजधानी में डेंगू के हज़ार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. सिविक रिपोर्ट के मुताबिक 23 अक्टूबर तक राजधानी में डेंगू के 1006 केस और 1 मौत का मामला सामने आ चुका था. इसमें 280 से ज्यादा केस तो एक सप्ताह में ही दर्ज हुए हैं. बीते दो हफ्तों में यहां डेंगू के मामलों में तेजी देखी गई है.
रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त महीने में डेंगू के 73 मामले सामने आए थे, वहीं 217 नए केस दर्ज किए गए थे लेकिन अब ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 23 अक्टूबर तक 665 नए लोग डेंगू की चपेट में आ चुके थे. डेंगू के बढ़ते मामलों के पीछे बारिश को वजह बताया जा रहा है. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रसाशन सख्त हो गई है और साफ़-सफाई पर विशेष निर्देश दिए हैं.
राजधानी ने कोरोना मामलों से तो ज़रूर राहत ली है लेकिन अब डेंगू दिल्ली को परेशान करने लगा है. बता दें कि 2018 के बाद पहली बार ऐसा कि राजधानी में इस तरह से डेंगू अपना कहर ढा रहा है.
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…