Dengue First Death Case in Delhi, Delhi me dengeu se saal ki pehli maut: बिहार के बाद अब राजधानी में भी डेंगू मच्छर का आतंक देखने को मिल रहा है. हाल ही में इस मौसम में डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है. 12वीं कक्षा की एक छात्रा को गंभीर हालात में साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने डेंगू के कारण अपना दम तोड़ दिया.
नई दिल्ली. राजधानी में डेंगू के डंक का खतरा सताने लगा है. दिल्ली में इस मौसम में डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है. 12वीं कक्षा की एक छात्रा को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने डेंगू के कारण अपनी आखिरी सांसे ली. इससे पहले बिहार में भी मच्छर का आतंक देखने को मिला था, बिहार में डेंगू के कई मामले सामने आए है. ऐसे में हम आपको बता रहे है कि डेंगू से ब्लड प्लेटलेट्स काउंट कम होने से कैसे बचाएं.
शुरुआत में सामान्य-सा लगने वाला यह बुखार देरी या गलत इलाज से डेंगू जानलेवा हो सकता है. वक्त पर डेंगू का सही इलाज लिया जाए ते हालात कंट्रोल में रहते हैं. इस मौसम में खुद को डेंगू के संक्रमण से खुद को बचाए रखना बेहद जरूरी है. डेंगू, मलेरिया बुखार के दौरान व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है. जिसकी वजह से शरीर के ब्लड प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं. शरीर के गिरते हुए इन ब्लड प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए डाइट का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
नोट- यदि आपको असामान्य बुखार और डेंगू के समान लक्षण महसूस हो तो चिकित्सक या पंजीकृत चिकित्सक से सलाह जरूर लें.
Also Read, ये भी पढ़ें– Bihar Dengue Deaths 2019: बारिश की आफत के बाद बिहार में डेंगू का कहर जारी, पटना में 615 मरीज पाए गए पॉजिटव, जानें डेंगू के लक्षण और कैसे करें बचाव