Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू से बिगड़ सकते हैं हालात, दिल्ली सरकार और डॉक्टरों की चेतावनी

नई दिल्ली: दिल्ली NCR में लगातार और भारी बारिश के कारण जलजमाव ने मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ा दिया है. जलजमाव से दिल्ली में डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के बढ़ने का खतरा है. लगातार बढ़ते डेंगू मामलों के कारण दिल्ली सरकार ने बिमारी से बचने की चेतावनी दी है.

डेंगू के बढ़ते मामले

देश की राजधानी में बारिश से आयी बाढ़ और जल जमाव के कारण मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक़ दिल्ली के अस्पतालों में पिछले महीने यानी जून के मुकाबले जुलाई महीने में डेंगू के ज्यादा मामले दर्ज़ हुए हैं. एमसीडी (MCD) की साप्ताहिक रिपोर्ट में जुलाई महीने में अब तक 27 मामले दर्ज हो चुके हैं. एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष दिल्ली में कुल 163 डेंगू के मामले सामने आये हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि इस वर्ष अब तक डेंगू केस बीते 6 वर्षों से अधिक हैं. ऐसे में सावधानी बरतते हुए दिल्ली सरकार और एमसीडी के अधिकारियों ने डेंगू से राजधानी दिल्ली को बचाने की पूरी तैयारी कर ली है.
सौरभ भारद्वाज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मच्छर जनित बीमारियों के लिए प्रत्येक अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. एलएनजेपी अस्पताल ने अलग वार्ड की व्यवस्था करते हुए आदेशानुसार तैयारी शुरू कर दी है.

डेंगू बिमारी के लक्षण

डेंगू के लक्षण मच्छर के डंक मारने के 3 से 4 दिन बाद सामने आने लगते हैं. इसके लक्षण सामने आने में अधिक वक्त भी लग सकता है. मच्छर के डंक मारने के बाद पूरे शरीर में दर्द शुरू हो जाता है. डॉक्टरों के कहने के मुताबिक एडीज मच्छर 3 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर नहीं उड़ पाता है. एडीज मच्छर इंसान को काटते वक्त खून चूसता है और खून में डेंगू वायरस छोड़ देता है. ऐसे लक्षण दिखने पर देरी ना करते हुए तुरंत डॉक्टरों से सलाह लेकर इलाज कराना चाहिए.

 

 

 

Tags

Alertdelhidelhi dengueDelhi GovermentdenguehealthINCREASING CASES
विज्ञापन