नई दिल्ली. कोरोना के मामलों में राहत के बाद अब दिल्ली में कोरोना का कोहराम शुरू हो गया है. राजधानी पर डेंगू कहर ( Dengue alert in Delhi )बन टूटा है. निश्चित रूप से डेंगू के मामलों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. डेंगू का कहर इन दिनों दिल्ली के साथ साथ उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. जहाँ एक समय में राजधानी में कोरोना मरीज़ों के इलाज़ के लिए बेड्स की किल्लत हो रही थी वहीं, अब दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों बीच दिल्ली सरकार का अहम फैसला सामने आया है.
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच दिल्ली सरकार ने अब सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या को कम कर दिया गया है. देश और राजधानी में कोरोना के घटते मामलों के बीच अब सरकार ने सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों को कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित बेड्स कम करने के निर्देश दिए हैं. जिसके चलते अस्पतालों में डेंगू मरीज़ों के लिए बेड्स बढ़ाए जा सकेंगे. इसके मध्यनज़र राजधानी के लोकनायक अस्पताल में कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या घटाकर 450 कर दी गई है. बता दें कि अस्पताल में पहले कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या 700 थी लेकिन अब इसमें से 250 बेड्स घटा दिए गए हैं जिन्हें डेंगू के मरीज़ों के इलाज़ के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा.
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल की तरह ही राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या घटा दी गई है. यहाँ, लगभग आधे बेड्स की संख्या घटा कर इसे डेंगू मरीज़ों के इलाज में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. यहाँ पहले 600 बेड्स कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित थे जो की अब घटकर 350 रह गए हैं. यहाँ भी लोकनायक अस्पताल की तरह ही कोरोना मरीज़ों के आरक्षित बेड्स में से 250 बेड्स कम किए गए हैं. अब राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कुल 350 बेड्स कोरोना मरीज़ों के लिए आरक्षित हैं और अन्य बेड्स को डेंगू मरीज़ों के इलाज़ में शामिल किया जा सकेगा.
राजधानी ने कोरोना मामलों से तो ज़रूर राहत ली है लेकिन अब डेंगू दिल्ली को परेशान करने लगा है. बीते एक हफ्ते की ही बात करें तो यहाँ 243 डेंगू के नए मरीज़ सामने आए हैं. जो की वास्तव में परेशान करने वाली ख़बर है. बता दें कि 2018 के बाद पहली बार ऐसा कि राजधानी में इस तरह से डेंगू अपना कहर ढा रहा है.
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…