Rakesh Tikait on Protest
नई दिल्ली, Rakesh Tikait on Protest 13 महीनों तक केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे कृषि आंदोलन का चेहरा राकेश टिकैत एक बार फिर विरोध प्रदर्शन पर बैठे हैं. इस बार उन्होंने BKU कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी को लेकर कोतवाली में ही धरना दे दिया.
मारपीट के इलज़ाम में हुए गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से राकेश टिकैत का पीछा छूठता नज़र नहीं आ रहा है. मंगलवार सुबह एक बार फिर राकेश टिकैत धरना प्रदर्शन करते नज़र आये. लेकिन इस बार उनका ये प्रदर्शन किसी बॉर्डर पर नहीं था. बल्कि इस बार वह मुजफ्फरनगर की कोतवाली में विरोध करने बैठ गए. उनका ये विरोध भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर था. जानकारी के अनुसार कुछ BKU के कार्यकर्ताओं को सोमवार देर रात मारपीट के मामले में हिरासत में ले लिया गया. जिसका विरोध अब खुद किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने धरने से किया.
पुलिस के साथ फिर नोंकझोंक
एक बार फिर पुलिस प्रशासन और राकेश टिकैत आमने सामने आ गये. पुलिस जब राकेश टिकैत के कार्यकर्ताओं को पकड़ने के लिए आयी तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया. टिकैत पुलिस को कहते रहे कि ये वो लड़के नहीं हैं लेकिन पुलिस अपनी बात पर अड़ी रही और कार्यकर्ताओं को अपने साथ ले जाने के लिए आगे बढ़ी तो इसपर किसान नेता राकेश टिकैत बोले, कि इन्हें ले जाने दीजिये. हम पुलिस की कार्रवाई में दखल नहीं देना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने खुद कोतवाली पहुंचने का भी इशारा किया.
धरने पर बैठे टिकैत
कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी पर राकेश टिकैत सैकड़ों की संख्या में BKU कार्यकर्ताओं को लेकर नगर कोतवाली जा पहुंचे. वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और वहीं धरने पर बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हलकी धक्का मुक्की भी देखने को मिली. राकेश टिकैत का एक कहना ये भी है कि पुलिस प्रशासन उनके कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फ़साना चाहता है.