Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुलडोजर से ध्वस्त कर दो! शिमला की संजौली मस्जिद मामले पर iTV सर्वे में उबल पड़े लोग

बुलडोजर से ध्वस्त कर दो! शिमला की संजौली मस्जिद मामले पर iTV सर्वे में उबल पड़े लोग

शिमला/नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में स्थित मस्जिद को लेकर ववाल जारी है. हिंदू संगठन मस्जिद गिराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि संजौली मस्जिद 1947 से पहले बनी थी. इसके बाद साल 2010 में इसे पक्की इमारत का रूप गया. अभी यह मस्जिद 5 […]

Advertisement
बुलडोजर से ध्वस्त कर दो! शिमला की संजौली मस्जिद मामले पर iTV सर्वे में उबल पड़े लोग
  • September 11, 2024 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

शिमला/नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में स्थित मस्जिद को लेकर ववाल जारी है. हिंदू संगठन मस्जिद गिराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि संजौली मस्जिद 1947 से पहले बनी थी. इसके बाद साल 2010 में इसे पक्की इमारत का रूप गया. अभी यह मस्जिद 5 मंजिला हो गई है. शिमला नगर निगम 30 से ज्यादा बार अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दे चुका है.

इस मामले को लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- शिमला की संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए?
पूरे परिसर पर एक्शन हो- 36%
अवैध निर्माण पर बुलडोजर चले- 51%
कोई कार्रवाई ना हो- 11%
कह नहीं सकते- 2%

2- संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं?
मस्जिद कमेटी- 7%
राजनीतिक संरक्षण- 31%
नगर निगम की लापरवाही- 57%
कह नहीं सकते- 5%

3- संजौली में धारा 163 लगने के बावजूद इतनी भीड़ कैसे इकट्ठा हो गई?
पुलिस की लापरवाही- 29%
प्रशासन की अधूरी तैयारी- 39%
अवैध निर्माण के खिलाफ एकजुटता- 29%
कह नहीं सकते- 3%

4 वक्फ पर लग रहे संपत्ति कब्जे के आरोपों पर आपकी राय?
आरोप सही- 61%
आरोप गलत- 26%
कह नहीं सकते- 13%

यह भी पढ़ें-

शिमला में अवैध मस्जिद हटाने को लेकर हिन्दुओं ने काटा बड़ा बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस के छूटे पसीने

Advertisement