नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज यानी शनिवार (25 मई) को वोटिंग हो रही है। छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे चरण के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। पीएम […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज यानी शनिवार (25 मई) को वोटिंग हो रही है। छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे चरण के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
उत्तर प्रदेश-14
बिहार- 8
हरियाणा- 10
दिल्ली- 7
पश्चिम बंगाल- 8
झारखंड-4
ओडिशा- 6
जम्मू-कश्मीर-1
छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें धर्मेंद्र प्रधान, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर , नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी हुई है।