Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांवड़ यात्रा के रास्ते में मुस्लिमों की दुकान बंद करने की मांग, जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग

कांवड़ यात्रा के रास्ते में मुस्लिमों की दुकान बंद करने की मांग, जानें iTV सर्वे में क्या बोले लोग

नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा के रास्ते में मुस्लिम ढाबा-होटल और अन्य तरह की दुकानें बंद करने की मांग उठी है. विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने इसे लेकर सभी राज्यों की सरकार से मांग की है. वीएचपी ने कहा है कि हिन्दू मंदिरों और तीर्थ स्थलों के क्षेत्रों में मुस्लिमों द्वारा चलाई जा रही दुकानें बंद […]

Advertisement
(कांवड़ यात्रा)
  • July 11, 2024 10:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा के रास्ते में मुस्लिम ढाबा-होटल और अन्य तरह की दुकानें बंद करने की मांग उठी है. विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने इसे लेकर सभी राज्यों की सरकार से मांग की है. वीएचपी ने कहा है कि हिन्दू मंदिरों और तीर्थ स्थलों के क्षेत्रों में मुस्लिमों द्वारा चलाई जा रही दुकानें बंद होनी चाहिए. इस मामले में iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

कुछ हिंदू संगठन कांवड़ यात्रा के रास्ते और मंदिरों के आस-पास मुस्लिमों की दुकान बंद करने की माँग कर रहे हैं? आपकी राय

सही मांग- 35%
ग़लत मांग- 22%
सबको रोज़ी-रोटी का हक़- 42%
कह नहीं सकते- 1%

हिन्दू धार्मिक स्थलों पर मुस्लिमों की दुकान हटाए जाने की माँग के पीछे बड़ी वजह क्या मानते हैं?

पहचान छिपा कर कारोबार- 12%
देवी-देवताओं के नाम पर झूठ- 9%
अनुष्ठान की पवित्रता नष्ट- 10%
धार्मिक कट्टरपंथ- 44%
कह नहीं सकते- 25%

क्या संस्थान और दुकानों का नाम रखने को लेकर सरकार को कोई धर्म आधारित गाइडलाइन जारी करनी चाहिए?

हाँ- 52%
नहीं- 44%
कह नहीं सकते- 4%

क्या हिन्दू-मुसलमान के नाम पर समाज को बाँटने वाले संगठनों पर बैन लगना चाहिए?

हाँ- 86%
नहीं- 13%
कह नहीं सकते- 1%

भारत में तीर्थयात्राओं के दौरान गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल आपको कहां सबसे ज़्यादा मिलती है?

कांवड़ यात्रा- 11%
अमरनाथ यात्रा- 7%
वैष्णोदेवी यात्रा- 5%
इनमें से सभी- 63%
कहीं नहीं मिलती- 14%

Advertisement