राजगढ़, मध्यप्रदेश. गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्रों के दो गुट के बीच हुई झड़प के बाद उपजा तनाव थमने का नाम लेती नजर नहीं आ रही है. मामला यहां तक पहुंच गया है कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के लिंबोदा गांव में मुस्लिम के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग की गई है. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को पत्र लिख कर गांव में किसी भी मुस्लिम को नहीं आने देने की मांग की है. अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की एक रिर्पोट के अनुसार लिंबोदा गांव के लोगों ने पुलिस से मांग की है कि गांव में किसी भी मुस्लिम वेंटर को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाए.
राजगढ़ के खुजनेर थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्रों के दो गुट के बीच झड़प हुई थी. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. आयोजन स्थल की कुर्सियां तोड़ दी गई. इसके बाद स्थानीय लोग हाथों में हथियार लिए सड़कों पर उतरे. विवाद को रोकने के लिए पुलिस ने एक पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. जिन्हें छुड़ाने के लिए थाने पर धरना दिया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. छह लोगों को देशद्रोह के चार्ज में हिरासत में लिया गया था.
घटना के समय का वीडियो फुटेज-
विवाद को बढ़ते देख मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ का दौरा भी किया. वहां उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर बदसलुकी के शिकार हुए स्टूडेंट्स से मुलाकात की. पूर्व सीएम चौहान ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर दुख जताया था. साथ ही एमपी की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला था. शिवराज सिंह चौहान ने मामले के दोषियों को सात दिनों के अंदर सजा देने की मांग की है.
मामले पर स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को आयोजित हुए कार्यक्रम में एक अलग वर्ग की लड़की को दूसरे वर्ग के बच्चों की ओर से गलत इशारा किया गया था. जिसके बाद दोनों वर्गों के बीच झड़प हुई थी. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दो अलग-अलग वर्गों के हुए विवाद को हिंदू-मुस्लिम विवाद का शक्ल दिए जाने को कोशिश की जा रही है.
देशभर में नए साल 2025 का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। आधी रात…
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सर्दियों में मखाना शरीर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इन दिनों में हमें…
नए साल के मौके पर जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को दो टूक में जवाब देते…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत से एक दिल…
आज से यानि 2025 से 2039 के बीच पैदा हुए बच्चों को जेनरेशन बीटा कहा…