नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की नोएडा (Noida) पुलिस ने रेप के आरोप में ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी डिलीवरी बॉय पर कस्टमर के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
रविवार को रेप के आरोप में नोएडा पुलिस ने ई-कॉमर्स प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया। आरोपी को नोएडा की इकोविलेज-वन सोसायटी में युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) (सेन्ट्रल नोएडा) हृदेश कठेरिया ने कहा कि आरोपी सुमित शर्मा पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया है। बता दें कि आरोपी ई-कॉमर्स कंपनी का डिलीवरी बॉय है।
पुलिस ने बताया कि सुमित 27 अक्टूबर को एक फ्लैट में सामान की डिलीवरी करने गया था, वहां उसने एक युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि युवती द्वारा शोर मचाने पर सुमित मौके से फरार हो गया था। बता दें कि युवती अपने मंगेतर से मिलने के लिए उसके फ्लैट में आई थी और वारदात के समय वह घर में अकेली थी। पुलिस ने बताया कि इस युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सुमित को खैरपुर से गिरफ्तार करके, पुलिस जब उसको थाने ला रही थी, तब वह रास्ते में दरोगा भरत सिंह की सरकारी पिस्तौल छीनकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि इसके पुलिस की टीम आरोपी को तलाशने में जुट गई और जब सुमित ने अपने आप को घिरा देखा तो उसने पुलिस की टीम पर गोलियां चलायी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और फिर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…