MJ Akbar Defamation Case Priya Ramani: पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के मानहानि मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को समन भेजा है और उन्हें 25 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. प्रिया रमानी ने एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
नई दिल्लीः दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के मानहानि मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को समन जारी किया है. प्रिया रमानी को 25 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले मामले की सुनवाई में कोर्ट ने 29 जनवरी के लिए फैसला सुरक्षित रखा था. जर्नलिस्ट प्रिया रमानी ने एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. भारत में #Metoo मामला सामने आने के बाद प्रिया रमानी ने भी मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी थी और एमजे अकबर पर आरोप लगाया था. प्रिया रमानी के आरोप के बाद एमजे अकबर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अकबर ने पिछले साल 17 अक्टूबर को विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, अकबर ने हमेशा अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है.
अपडेटिंग…
MJ Akbar's defamation case against journalist Priya Ramani: Delhi's Patiala House Court has issued summons to Priya Ramani as an accused. She has to appear before the court on next date of hearing on February 25. pic.twitter.com/oMlJd07PHY
— ANI (@ANI) January 29, 2019