Inkhabar logo
Google News
दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, साकेत कोर्ट में हुई गोलीबारी पर बोले CM केजरीवाल

दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, साकेत कोर्ट में हुई गोलीबारी पर बोले CM केजरीवाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट के परिसर में आज एक महिला को गोली मार दी गई। वकील के भेष में आए हमलावर ने महिला के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला को तुरंत एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली की व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों को राम भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है।

दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिये। और अगर नहीं सँभलता तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले। लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती। https://t.co/TRuPfYUqJU

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2023

नहीं संभलता तो इस्तीफा दे देना चाहिए

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को दूसरों के कामों में अड़चन पैदा करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। अगर उनसे दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो फिर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि कोई आकर ये काम करे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को राम भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

CM Kejriwal-Delhicourt newsDelhi courtdelhi crime newsDelhi NewsDelhi PoliceSaket CourtSaket Court Firingदिल्ली पुलिससाकेत कोर्ट
विज्ञापन