Advertisement

दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक, AQI 400 के पार, आज कार्तिक पूर्णिमा पर करें गंगा स्नान

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह 6.30 बजे दिल्ली के 40 वेदर स्टेशनों में से आठ स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक और बाकी स्टेशनों पर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि, दिन में […]

Advertisement
दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक, AQI 400 के पार, आज कार्तिक पूर्णिमा पर करें गंगा स्नान
  • November 15, 2024 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह 6.30 बजे दिल्ली के 40 वेदर स्टेशनों में से आठ स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक और बाकी स्टेशनों पर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. हालांकि, दिन में मौसम साफ रहने और तेज हवा चलने की उम्मीद है.

1. दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक

रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रदूषण यानी AQI 474 नई दिल्ली अमेरिकी दूतावास इलाके में दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी है. आज भी कई इलाकों में AQI 450 से ऊपर है. दिल्ली ओवरऑल 409, आनंद विहार 441, बवाना 455, जहांगीरपुरी 458, मुंडका 449, रोहिणी 452, वजीरपुर 455 है. आईएमडी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे सफदरजंग और पालम में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई.

2. आज कार्तिक पूर्णिमा पर करें गंगा स्नान

कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का भी विशेष महत्व है. इस दिन स्नान और दीपदान करना बहुत शुभ और मंगलकारी माना जाता है.कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर 2024 को सुबह 6:19 बजे से शुरू होगी और 16 नवंबर 2024 को सुबह 2:58 बजे तक रहेगी। इस दिन स्नान, दान, व्रत और पूजा जैसे सभी धार्मिक कार्य 15 नवंबर को ही किए जाएंगे।

3. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती

भारत 15 नवंबर यानि आज बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा.आज ही के दिन वर्ष 1875 में खूंटी जिले के उलिहातू नामक गांव में जन्मे बिरसा मुंडा न केवल एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता थे, बल्कि एक धार्मिक सुधारक भी थे।

4. PM मोदी बिहार को देंगे कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर बिहार के जमुई जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘आदिवासी ग्राम उत्कर्ष अभियान’ की शुरुआत करेंगे. जनसभा को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे भाजपा और एनडीए नेताओं के साथ गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

5. क्या बारिश बिगाड़ देगी चौथे T20 मैच का मजा?

सेंचुरियन में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया 15 नवंबर (शुक्रवार) को जोहान्सबर्ग में सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. सूर्या एंड कंपनी की नजरें सीरीज जीतने पर होंगी. तीसरे टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स मैदान पर खेला जाना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दिन जोहान्सबर्ग में बारिश की 40 फीसदी संभावना है. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की संभावना सिर्फ 13 फीसदी है. यानी इंद्र देव शायद ही चौथे टी20 मैच के रोमांच में खलल डालते नजर आएंगे.

Also read…

A Real Encounter की कहानी में होगा भरपूर सस्पेंस, दिखेगा कोर्टरूम का ड्रामा

Advertisement