Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Woman Raped By Colleagues: घर छोड़ने के बहाने महिला को पिलाई नशीली ड्रिंक, फ्लैट पर ले जाकर किया गैंगरेप

Delhi Woman Raped By Colleagues: घर छोड़ने के बहाने महिला को पिलाई नशीली ड्रिंक, फ्लैट पर ले जाकर किया गैंगरेप

Delhi Woman Raped By Colleagues: दिल्ली की एक मल्टीनेश्नल कंपनी में काम करने वाली महिला के साथ उसके ही सहकर्मियों ने बलात्कार किया महिला का आरोप है कि उसके साथियों बिरजू और विनोद ने घर ड्राप करने के लिए कहा और रास्ते में उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया.

Advertisement
RAPE
  • October 16, 2018 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एक मल्टीनेश्नल कंपनी में काम करने वाली महिला के साथ उसके सहकर्मियों ने शनिवार रात तब बलात्कार किया जब वह अपने घर वापस जा रही थी.काम से लौट रही महिला को उसके साथियों बिरजू और विनोद ने घर ड्राप करने की पेशकश की. जिसके बाद कार के भीतर दोनों ने महिला को नशीला ड्रिंक पिला दिया और फिर नशे की हालत में एक फ्लैट पर ले जाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया. आरोप है कि दोनों ने रेप के बाद महिला को वसंत कुंज के नजदीक सड़क पर फेंक दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमने पीड़ित की चिकित्सा जांच की है जिसमें रेप की पुष्टी हुई है और आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़िता ने घर पहुंचकर परिवार वालों के सारी कहानी बताई जिसके बाद थाने में शिकायत थाने में दर्ज कराई. बहला फुसलाकर लड़कियों के साख बलात्कार का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि एक अन्य मामले में 10वीं कक्षा की छात्रा को पिज्जा खिलाने का लालच देकर उसके साख बलात्कार किया. 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराधियों महिला को धमकी दी थी कि अगर उसने इसके बारे में कुछ बताया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. हालांकि, जब पीड़ित ने अपनी मां को सब कुछ बताया जिसके वह  अपनी मां के साथ  पास के पुलिस स्टेशन गई और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Alok Nath Vinta Nanda Case #MeToo: आलोक नाथ ने विनता नंदा पर दर्ज कराया मानहानि का केस, मुआवजे में मांगा 1 रुपया

Sham Kaushal Sexual Harassment Apologies: विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने मांगी माफी, अस्सिटेंट डायरेक्टर को दिखाई थी पॉर्न वीडियो

Tags

Advertisement