Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे

Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे

नई दिल्लीः शुक्रवार यानी 29 मार्च की शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली है। हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश […]

Advertisement
Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे
  • March 29, 2024 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः शुक्रवार यानी 29 मार्च की शाम को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली है। धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली है। हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की आशंका जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बुंदाबांदी

बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिन भर तेज धूप खिली रहने से भी अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। गुरुवार यानी 29 मार्च को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

ओलावृष्टी भी देखने को मिला

दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते लोग गर्मी से परेशान हैं। हालांकि, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हल्की राहत दी। दिल्ली, नोएडा समेत अन्य हिस्सों में बदले मौसम से गर्मी पर थोड़ी लगाम जरूर लगी। हालांकि, गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ी दी है।

दिल्ली की हवा हो रही साफ

गुरुवार यानी 28 मार्च को मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि दो दिनों के बीच दिल्ली और आसपास के इलाके में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके चलते बादल, बूंदाबांदी, गर्जन वाले बादल बनने जैसी मौसमी घटनाओं की संभावना बनी रहेगी। उधर मौसमी बदलाव की इन गतिविधियों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है।

Advertisement