October 26, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बढ़ाई ठिठुरन, जाने कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बढ़ाई ठिठुरन, जाने कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बढ़ाई ठिठुरन, जाने कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 18, 2023, 8:25 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदल लिया है। पहाड़ों पर हुई बारिश, बर्फबारी और नए पश्चिमी विक्षोभ के आगमन के चलते मौसम का मिजाज अब बदलना शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे चले जाने की आशंका है। आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति अभी जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तर की तरफ बनी हुई है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश और बर्फबारी हुई है।

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड

बारिश की वजह से कारण हरियाणा, राजस्थान, पंजाब एवं पश्चिमी यूपी के आसपास ठंड तेजी से बढ़ रही है। वहीं पूर्वांचल तता बिहार के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है। बता दें कि दक्षिण राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। अगर बात करें 18 दिसंबर के मौसम की तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु के बाकी हिस्सों तथा तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

कैसा रहेगा मौसम?

आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद मौसम शुष्क रहेगा। दिल्ली में इन दिनों दिन मेें तेज धूप होने के कारण ठंड का असर कम दिख रहा है। लेकिन ये स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है। अगले हफ्ते से रातें और अधिक सर्द होती चली जाएंगी। 22 दिसंबर के बाद अधिकतम तापमान में भी गिरावट आने लगेगी, जो दिसंबर के शुरू से ही स्थिर बना हुआ है।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन