नई दिल्ली; दिल्ली एनसीआर में आज गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। सुबह धूल भरी हवाओं के साथ हल्का बूंदा-बांदी भी देखने को मिली। आज सुबह हुई हल्का बूंदा-बांदी के चलते दिल्ली के मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। […]
नई दिल्ली; दिल्ली एनसीआर में आज गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। सुबह धूल भरी हवाओं के साथ हल्का बूंदा-बांदी भी देखने को मिली। आज सुबह हुई हल्का बूंदा-बांदी के चलते दिल्ली के मौसम में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। एक तरफ जहां उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं दक्षिण भारत में बारिश होने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में तापमान 40 से 42 डिग्री रहने के अनुमान है जो कि सामान्य से 5 से 7 डिग्री ज्यादा है। हालांकि उत्तर भारत में आज सामान्य की तुलना में तापमान में 2 डिग्री सेल्सिय की गिरावट देखने को मिली। लेकिन इसके बाद 15 अप्रैल से तापमान में वृद्धि होगी और आने वाली 16 और 17 अप्रैल को हीट वेव चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में हरियाणा के हिसार, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और भिवानी समेत कई जिलों में हल्की धूल भरी हवाओं के साथ गरज-चमक देखने को मिल सकती है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के आसपास के इलाकों में बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और पंजाब के कुछ हिस्सों में दबाव बना रहा है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में केरल तमिलनाडु उप- हिमालयी और पश्चिम बंगाल में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके चलते मौसम के मिजाज में बदलाव आया है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.