Inkhabar logo
Google News
मौसम : दिल्ली में आज 47 डिग्री पहुंचा पारा, गर्मी से हाल बेहाल

मौसम : दिल्ली में आज 47 डिग्री पहुंचा पारा, गर्मी से हाल बेहाल

नई दिल्ली, दिल्ली में गर्मी ने एक बार फिर अपना सितम ढाना शुरू कर दिया है. जहां राजधानी में रविवार को 47 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज़ किया गया. दिल्ली के मुंगेशपुर में आज अधिकतम तापमान 47.3 ℃ दर्ज़ किया गया है जहां बाकी इलाकों में भी तपाने वाली गर्मी का कहर देखा गया.

दिल्ली में रविवार को औसतन तापमान 45℃ से अधिक रहा. जहां कई इलाकों में तापमान 45 के पार भी दर्ज़ किया गया. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के निम्न इलाकों में ऐसा रहा गर्मी का हाल-

जफरपुर: 45.1℃
नजफगढ़: 46.3℃
रिज: 45.7 ℃
पीतमपुरा: 46.2℃

IMD के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर में आज अधिकतम तापमान 47.3 ℃ दर्ज़ किया गया है।

अन्य क्षेत्रों में 45℃ से अधिक तापमान दर्ज़ किया गया है:
जफरपुर: 45.1℃
नजफगढ़: 46.3℃
रिज: 45.7 ℃
पीतमपुरा: 46.2℃

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022

लू का अलर्ट जारी

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में लू की चेतावनी जारी की है। स्काईमेट वेदर मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है।

इन इलाकों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी द्वारा जारी बयान के अनुसार, 7 जून से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के विभिन्न हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग अलग स्‍थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश देखी जा सकती है। यही नहीं उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के एक दो जगहों पर हल्की से मध्यम या भारी बारिश संभव है। वहीं दक्षिण कोंकण, गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।  

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

accuweather delhidelhi weather forecast imddelhi weather today hourlydelhi weather today rainDelhi Weather Tomorrownext 30 daysweather forecast in delhi for next 30 days by skymetweather in delhi forweather in delhi for next 15 days
विज्ञापन