नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीयों में से एक हैं, और अक्सर सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है। गुरुवार से ही छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों की आखिरी सूची 16 मार्च […]
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीयों में से एक हैं, और अक्सर सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जबरदस्त माहौल है। गुरुवार से ही छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों की आखिरी सूची 16 मार्च को जारी कर दी गई थी। आज जेएनयू के छात्र मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे, जिसके नतीजे 24 मार्च को सामने आएंगे।
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कई तरह के दलों के उम्मीदवार शामिल हैं। इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जो कि बीजेपी की छात्र ईकाई है, की तरफ से उमेश चंद्र अजमीरा, अर्जुन आनंद, गोविंद डांगी, दीपिका चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस की छात्रसंघ ईकाई राष्ट्रीय छात्र संघ की तरफ से कुणाल कुमार, सुधांशु शेखर और फरहान जैदी मैदान में हैं। वहीं आइसा, एसएफआई, डीएसएफ और एआईएसएफ के उम्मीद्वार भी मैदान में हैं।
इस बार जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव, दिल्ली हाइकोर्ट की एक समिति की निगरानी में हो रहा है। इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी करवाई जा रही है ताकि सारे साक्ष्य कोर्ट में पेश किए जा सके। तो वही जेएनयू सिक्योरिटी ने भी कई तरह के इंतजाम कर रखें हैं।
इस बार जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव तकरीबन चार साल बाद हो रहे है, कोविड़-19 की महामारी के कारण जेएनयू में कोई छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए थे।