Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi University Teachers DUTA Strike: दिल्ली यूनिवर्सिटी में गेस्ट टीचर्स की परमानेंट नियुक्ति के खिलाफ डीयूटीए मेंबर्स, 4 दिंसबर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

Delhi University Teachers DUTA Strike: दिल्ली यूनिवर्सिटी में गेस्ट टीचर्स की परमानेंट नियुक्ति के खिलाफ डीयूटीए मेंबर्स, 4 दिंसबर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

Delhi University Teachers DUTA Strike: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर एग्जाम की परीक्षाएं नजदी हैं, लेकिन इस बीच वहां विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) ने 4500 गेस्ट लेक्चरर की परमानेंट नियुक्ति के खिलाफ 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और मूल्यांकन कार्य को भी बहिष्कृत करेंगे.

Advertisement
Delhi University Teachers DUTA Strike'
  • December 1, 2019 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Delhi University Teachers DUTA Strike: दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) गेस्ट टीचर को परमानेंट नियुक्ति करने के खिलाफ 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर करेंगे. इस बात की निर्णय दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन की 29 नवंबर की हुई मीटिंग में लिया गया. दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) गेस्ट टीचर्स की परमानेंट नियुक्ति के खिलाफ हैं. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बात अनदेखी कर रही है. वर्तमान समय में दिल्ली में कुल 45,00 गेस्ट टीचर पढ़ा रहे हैं. गेस्ट टीचर वो होते हैं जिनकी नियुक्तियां एक सत्र के लिए होती है. एक नियमित समय के अवकाश के बाद फिर से उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया जाता है. गेस्ट टीचर्स को रेगूलर बेसिस के आधार पर सैलरी दी जाती है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) की मानें तो गेस्ट टीचर्स की परमानेंट नियुक्तियों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर्स ने 28 अगस्त को ही लेटर जारी कर परमानेंट नियुक्ति की थीं. जिसकी वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी में परमानेंट टीचर्स की नियुक्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन पर प्रभाव पड़ रहा है.

हालांकि दिल्ली यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर की तरफ से इस विवाद पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वाइस चांसलर इस पक्ष में नहीं है कि यह विवाद ज्यादा बढ़े. अगर यह विवाद ज्यादा बढ़ता है तो यूनिवर्सिटी के एकैडमिक माहौल पर भी इसका असर पड़ेगा.

also read: HSSC Instructor Exam Rescheduled: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एचएसएसी इंस्ट्रक्टर परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, डाउनलोड @ hssc.gov.in

RPSC Assistant Engineer Admit Card 2019: राजस्थान आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड rpsc.rajathan.gov.in

दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) ने अपनी मांगों पर पूरा कराने के लिए कई तरह की शर्त भी यूनिवर्सिटी प्रसाशन के सामने रखा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (DUTA) के टीचर्स ने कहा कि 4 दिसंबर से वो कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे. जबकि तक यह मामला नहीं सुलक्ष जाता है तबतक परमानेंट टीचर्स किसी भी तरह का कार्य नहीं करेंगे.

NTA UGC NET December 2019: एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम पेपर-1 एंड पेपर-2 परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य डिटेल्स ugcnet.nta.nic.in

Maharashtra Police Recruitment 2019: महाराष्ट्र पुलिस ने रेलवे पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर और आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, mahapariksha.gov.in पर करें अप्लाई

HSSC Instructor Exam Rescheduled: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एचएसएसी इंस्ट्रक्टर परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, डाउनलोड @ hssc.gov.in

Tags

Advertisement