नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा प्रोफेसर को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. इसके अलावा छात्राओं ने प्रोफेसर पर कार्रवाई न होने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. मामला दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज का है. यहां थर्ड ईयर की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर उसे अश्लील मैसेज भेजता था और मिलने के लिए बुलाता था. इस पर छात्रा ने प्रोफेसर को थप्पड़ मार दिया. छात्रा का आरोप है कि थप्पड़ मारने का बदला प्रोफेसर ने परीक्षा में नकल करने का आरोप लगाकर लिया.
इस मामले के विरोध में छात्राओं ने बुधवार को कॉलेज कैंपर में प्रदर्शन किया. छात्राओं ने इस संबंध में प्रॉक्टर को भी चिट्ठी लिखी है. मामला पिछले साल का है. दरअसल मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक छात्रा प्रोफेसर को थप्पड़ मारती दिख रही है. वीडियो में छात्रा प्रोफेसर पर गलत बातचीत का आरोप भी लगा रही है. हालांकि थप्पड़ मारने वाली छात्रा ने भी इस बात की पुष्टि की है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि जब छात्रा प्रोफेसर द्वारा भेजे गए मैसेज दिखाती है तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा और अपने बीवी बच्चों की दुहाई देने लगा. इस पर छात्रा ने मामले को वहीं छोड़ दिया. मामला फिर से तब उठा जब दिसंबर में हुई परीक्षा में प्रोफेसर ने छात्रा को नकल करने के आरोप में पकड़ लिया और उसे तीन साल के लिए निष्काषित कर दिया. छात्रा का कहना है कि उसने चीटिंग नहीं की फिर भी कॉलेज ने उसे निष्काषित किया है. छात्र का कहना है कि इस बात को सभी जानते हैं लेकिन प्रोफेसर के डर से किसी ने कुछ नहीं कहा. भारती कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मुक्ति सान्याल का कहना है कि इस बारे में उन्हें जानकारी मिली है. कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, आंतरिक शिकायत समिति इस मामले की जांच कर रही है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…