Delhi University Reopen नई दिल्ली, Delhi University Reopen राजधानी दिल्ली में लम्बे समय के बाद आज फिर से यूनिवर्सिटीज खुल गई है. सुबह-सुबह कॉलेज में बच्चो की भीड़ देखने को मिली। वहीँ दिल्ली विश्वविद्यालय आज से सभी स्नातक (undergraduate courses) और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए फिर से खुल गया है. कॉलेज खुलने के बाद सभी […]
नई दिल्ली, Delhi University Reopen राजधानी दिल्ली में लम्बे समय के बाद आज फिर से यूनिवर्सिटीज खुल गई है. सुबह-सुबह कॉलेज में बच्चो की भीड़ देखने को मिली। वहीँ दिल्ली विश्वविद्यालय आज से सभी स्नातक (undergraduate courses) और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए फिर से खुल गया है. कॉलेज खुलने के बाद सभी छात्र खुश है, एक छात्रा ने कहा कि मैं “दोस्तों से मिलने और वापस आने के लिए उत्साहित हूं. ऑनलाइन पढ़ाई करना बेहद बोरिंग था. बता दें दिल्ली में काफी लम्बे समय से स्टूडेंट्स दिल्ली विश्वविद्यालय खोलने का इंतजार कर रहे हैं, जो आज जाकर पूरा हुआ है.
Delhi University reopens for all the undergraduate and postgraduate courses, from today. "Excited to be back and catch up with friends. Online studying was monotonous," says a student
Visuals from Ramjas College, Delhi. pic.twitter.com/VdFw6RZZ5K
— ANI (@ANI) February 17, 2022
दिल्ली एक रामजस कॉलेज (Ramjas College) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जहां सेकड़ो की तादात में छात्र कॉलेज गेट से एंट्री ले रहे है. स्टूडेंट्स में आज अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली के कॉलेजों में धीरे-धीरे ऑफलाइन क्लासेज की शुरुआत हो रही है. गुरुगोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी 7 फरवरी से फिजिकल क्लासेज शुरू हो गई हैं. राजधानी दिल्ली में कुछ समय पहले करीब सेकड़ो बच्चों के माता- पिता ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री को कॉलेज और स्कूल खोलने के सन्दर्भ में पत्र भी दिया था. भले ही आज से दिल्ली में कॉलेज खुल गए हो, लेकिन अभी कोरोना का खतरा पूर्ण रूप से टला नहीं है, इसलिए हमे अभी भी कोविड-19 नियमो का सख्ती से पालन करना होगा और कोविड-19 के व्यवहार को हर जगह अपनाना होगा।