नई दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतनलाल को तीस हाजरी कोर्ट ने शनिवार को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. इतिहास के प्रोफेसर को शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अब कोर्ट ने रतन लाल को जमानत दे दी है. प्रोफेसर डॉ रतनलाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
डॉ रतनलाल के खिलाफ धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की शिकायत दर्ज हुई थी. वहीं, प्रोफेसर की रिहाई की मांग को लेकर डीयू लेफ्ट विंग के छात्रों ने शुक्रवार रात मॉरिस नगर साइबर थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रोफेसर रतन लाल की गिरफ्तारी से दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र इतना भड़क गए कि वे शुक्रवार की रात ही साइबर सेल थाने पहुंच गए और वहां प्रोफेसर को रिहा करने की मांग करने लगे.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बीती रात दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कराई गई था. आरोप है कि रतन लाल ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग को लेकर विवादित टिप्पणी और पोस्ट किया था. इस टिप्पणी और पोस्ट से हिंदू पक्ष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला बताकर उनके खिलाफ एक वकील ने दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद रतन लाल पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, प्रोफेसर को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, जब इस मामले में हिन्दू पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, तभी रतन लाल ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस मामले को सतर्कता से लिया और कार्रवाई कर गिरफ्तारी कर लिया. गौरतलब है, प्रोफेसर रतन लाल हिंदू कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर हैं.
महंगाई की मार: आज फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानिए अपने शहर का भाव
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…