लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर पूरे देश में चर्चा चल रही है. कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी के जरिए 3 दिन की जांच की गई. जिसके बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया कि मस्जिद में शिवलिंग जैसी कोई संरचना प्राप्त हुई. इस मसले को लेकर बहुत से लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां और सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की है. जिस पर सरकार और प्रशासन कड़ी नजर रखे हुए है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार की रात को ऐसी ही एक विवादित टिप्पणी पर कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने बीती रात दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कराई गई थी. रतन लाल ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग को लेकर विवादित टिप्पणी और पोस्ट किया था।
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर रतन लाल ने विवादित टिप्पणी किया था. इस टिप्पणी और पोस्ट से हिंदू पक्ष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला बताकर उनके खिलाफ एक वकील ने दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद रतन लाल पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, प्रोफेसर को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, जब इस मामले में हिन्दू पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, तभी रतन लाल ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस मामले को सतर्कता से लिया और कार्रवाई कर गिरफ्तारी कर लिया. प्रोफेसर रतन लाल हिंदू कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर है।
इस मामले में पहले भी एआईएमआईएम के प्रवक्ता दानिश कुरैशी की गिरफ्तारी हो चुकी है. ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का मसला उठने के बाद सोशल मीडिया पर अशोभनीय और धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी कई पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. इसी बीच एआईएमआईएम के प्रवक्ता दानिश कुरैशी ने सोशल मीडिया पर ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक विवादित पोस्ट औऱ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दानिश कुरैशी पर अशोभनीय धार्मिक टिप्पणी के आरोप पर की कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यूपी: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, उन्हें लेने पहुंचे शिवपाल यादव
पिता निकला बेटे और बहू का हत्यारा, पकड़े जाने पर किया चौकाने वाला खुलासा
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…