DUET Counselling 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयूईटी फाइनल स्कोर और काउंसलिंग शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी किया जा सकता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयूईटी फाइनल स्कोर और काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. DUET Counselling 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयूईटी (DUET) एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है. डीयूईटी की परीक्षा 3, 4 और 7 जुलाई को विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर आयोजित की गई थी. डीयूईटी यूजी और पीजी की परीक्षा में इस वर्ष करीब 2 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी की अधिस्थ सूत्रों की मानें तो डीयूईटी फाइन स्कोर/कट-ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर आज शाम तक जारी किया जा सकता है. डीयूईटी डीयूईटी फाइन स्कोर/कट-ऑफ जारी होेने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. डीयूईटी फाइन स्कोर/कट-ऑफ डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. डीयूईटी फाइन स्कोर/कट-ऑफ जारी होने के बाद विभाग द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा. काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को दी गई तारीख पर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा. डीयूईटी एडमिशन के समय अगर कोई भी स्टूडेंट्स संबंधित डॉक्यूमेंट्स नहीं प्रस्तुत कर पाता है उसका एडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा. डीयूईटी काउंसलिंग से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
डीयूईटी की परीक्षा इस बार एनटीए की तरफ से आयोजित की गई थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस की मानें तो विभाग की तरफ डीयूईटी पहली काउंसलिंग अलॉटमेंट का रिजल्ट 21 जुलाई को जारी किया जा सकता है. पहली काउंसलिंग अलॉटमेंट रिजल्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम नहीं होगी, उन्हें विभाग की तरफ से आयोजित की जाने वाली दूसरी काउंसलिंग में उपस्थित होना होगा. आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के जरिए बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स, बैचलर मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इनवेस्ट एनालिसिस), बी-टेक (इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमैटिकल इंनोवेशन), बीए (ऑनर्स ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस), बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, बीएससी इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एंड मास कम्यूनिकेशन और पांच वर्षीय जर्नलिज्म इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश देता है.
डीयूईटी एंट्रेंस टेस्ट फाइनल कट-ऑफ ऐसे करें चेक : DU Entrance Test Result 2019 How To Check
https://www.youtube.com/watch?v=A6CUm2dKn2o
IIM Lucknow Recruitment 2019: आईआईएम लखनऊ में निकली सिविल इंजीनियर के पद पर नौकरी, ऐसे करें आवेदन