• होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Traffic Updates: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, दिल्‍ली में आज यह रूट रहेगा बंद

Delhi Traffic Updates: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, दिल्‍ली में आज यह रूट रहेगा बंद

नई दिल्ली। Delhi Traffic Updates: स्‍वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कोर्ट ने बिभव कुमार को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बिभव कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने […]

Delhi Traffic Advisory
inkhbar News
  • May 19, 2024 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Delhi Traffic Updates: स्‍वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कोर्ट ने बिभव कुमार को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बिभव कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने जेल भरो मुहिम शुरू करने वाली है। इसको लेकर दिल्‍ली के दीन दयाल उपाध्‍याय मार्ग (DDU मार्ग) पर स्थित बीजेपी मुख्‍यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

इसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने राजनीतिक प्रदर्शन को देखते हुए सुबह 11 से दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए DDU मार्ग को बंद कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को घर से निकलने से पहले रूट के बारे में जान लेने को कहा है।

ये रास्ते रहेंगे बंद

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन तथा जेल भरो मुहिम को देखते हुए दिल्‍ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट जारी कर लोगों को कुछ रूट्स पर संभलकर जाने की सलाह दी है, जिससे उनको कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल द्वारा प्रदर्शन करने की घोषणा के बाद इस रूट को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए आज सुबह 11 से दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए बंद किया गया है। प्रदर्शन की वजह से डीडीयू मार्ग के साथ ही आईपी मार्ग, मिंटो रोड रूट तथा विकास मार्ग पर हैवी ट्रैफिक रहने की संभावना है। ऐसे में इन रूट्स पर न जाएं तथा अपनी प्रस्‍तावित यात्रा को लेकर इसी अनुसार योजना बनाएं।

यह भी पढ़ें-

बीजेपी दफ्तर तक आज AAP का मार्च, केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी चुनौती