नई दिल्लीः आज रामलीला मैदान में होने वाली बड़ी सभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी किया है. पुलिस ने कहा, बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से गोल चक्कर कमला मार्केट तक विवेकानंद मार्ग, हमदर्द चौक और दिल्ली गेट से गुरुनानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो हम प्रतिबंध लगाएंगे।
अजमेरी गेट से लेकर कमला मार्केट के आसपास, गुरु नानक चौक और वीआईपी गेट के पास चमन लाल मार्ग तक, गुरुनानक चौक से तुर्कमान गेट तक यही स्थिति रहेगी। यह नोटिस सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक वैध है. राजहाट चौक, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, मिरार्ड चौक, पहाड़गंज चौक, ए प्वाइंट और दिल्ली गेट पर डायवर्जन रहेगा।अंतरराज्यीय बस अड्डा, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की यात्रा करने वाले लोगों को समय पर अपने घर छोड़ने की सलाह दी गई है।
महारैली के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सभी गेटों पर अर्धसैनिक फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस ड्रोन और अन्य उपकरणों से पूरे इलाके की निगरानी करेगी. पुलिस ने कुछ शर्तों के तहत रैली निकालने की इजाजत दी है. पुलिस ने आयोजकों से मध्य दिल्ली में मार्च नहीं करने और ट्रैक्टर और हथियार नहीं ले जाने को कहा।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मैदान के पास यातायात और पार्किंग को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात रहेगी। रैली की अनुमति है, लेकिन डीडीयू मार्ग पर धारा 144 लागू रहेगी, जहां राजनीतिक दलों के कार्यालय स्थित हैं। यहां किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अर्धसैनिक बलों की लगभग एक दर्जन कंपनियां रामलीला मैदान और डीडीयू मार्ग सहित मध्य दिल्ली के अन्य हिस्सों में तैनात की जाएंगी। रैली में 20 हजार लोगों को आने की इजाजत है। हालांकि, आप ने रैली में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया है।
मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को आप नेताओं ने जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। वहीं रैली स्थल पर बड़े नेताओं के लिए करीब साढ़े सात फुट ऊंचा मंच तैयार किया गया है। दोपहर की गर्मी से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था भी की गई है। इसमें कूलर व पंखे भी लगाए गए हैं। पूरा मैदान कुर्सियों से भर दिया गया। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अलग से टेंट की व्यवस्था की गई है।
महारैली में इंडिया गठबंधन का नारा तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सीपीआई से डी राजा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई-एम से सीता राम येचुरी व पीडीपी से महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसमें वह विपक्षी दल के नेताओं की गिरफ्तारी व केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…