दिल्ली: दो दिनों के लिए फिर होगी पानी की किल्लत, इन इलाकों में देखने को मिलेगा असर

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार घटता ही जा रहा है, जिसकी वजह से आम लोगों के जीवन पर पानी का संकट मंडराने लगा है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में 13 मार्च को 12 घंटे के लिए पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसके अलावा 14 […]

Advertisement
दिल्ली: दो दिनों के लिए फिर होगी पानी की किल्लत, इन इलाकों में देखने को मिलेगा असर

Deonandan Mandal

  • March 11, 2023 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार घटता ही जा रहा है, जिसकी वजह से आम लोगों के जीवन पर पानी का संकट मंडराने लगा है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में 13 मार्च को 12 घंटे के लिए पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसके अलावा 14 मार्च (मंगलवार) को भी पानी सप्लाई प्रभावित होने की संदेह जताई जा रही है. सप्लाई प्रभावित होने के बाद लोगों की सहायता के लिए दिल्ली जल बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी दिया है, जिसके जरिए पानी की कमी होने पर लोग दिल्ली जल बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली के लोग जल बोर्ड के केंद्रीय नियंत्रण के हेल्पलाइन नंबर 1916, 23538495 और 23527679 पर संपर्क कर सकते हैं।

दरअसल, 13 मार्च को 12 घंटों के लिए पानी सप्लाई प्रभावित रहने वाले इलाकों में दक्षिण दिल्ली के सिद्धार्थ नगर,अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, श्रीनिवासपुरी, मूलचंद अस्पताल, लाजपत नगर, अंबेडकर नगर, छतरपुर, गीतांजलि, अपोलो, डियर पार्क, मालवीय नगर, सरिता विहार, कोटला, मुबारकपुर, कालकाजी, ओखला सब्जी मंडी, अंबेडकर नगर, वसंत कुंज, कैलाश नगर, जल विहार सहित दिल्ली के अन्य इलाके शामिल हैं. इसके अलावा 14 मार्च को भी पानी सप्लाई प्रभावित होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

पानी की समस्या को दूर करने के लिए यथासंभव प्रयास

पर्यावरण से जुड़े जानकारों का कहना है कि इस बार राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश होना कई मायनों में गणमान्य है. अनुमान के अनुसार अगर इस बार दिल्ली में बारिश नहीं होती है तो राजधानी एक बड़े संकट में होगी. कई वजहों से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति की समस्या सामने आती रही है, लेकिन दिल्ली में इन दिनों पानी सप्लाई की समस्या बहुत बढ़ चुकी है. हालांकि, जल बोर्ड द्वारा लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement