हाय गर्मी : दिल्ली में टूटे तापमान के सभी रिकॉर्ड, लू के थपेड़ों से झुलसे लोग

नई दिल्ली, दिल्ली में गर्मी ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 15 मई के दिन राजधानी में तापमान 49 डिग्री के पार पहुँच गया. इसका असर भी देखने को मिला. जहां लू के थपेड़े असहनीय महसूस किये गए. गर्मी के सितम से दिल्लीवासी और दिल्ली एनसीआर के लोग बेहाल दिखाई दिए. गर्मी ने तोड़ी […]

Advertisement
हाय गर्मी : दिल्ली में टूटे तापमान के सभी रिकॉर्ड, लू के थपेड़ों से झुलसे लोग

Riya Kumari

  • May 15, 2022 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में गर्मी ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 15 मई के दिन राजधानी में तापमान 49 डिग्री के पार पहुँच गया. इसका असर भी देखने को मिला. जहां लू के थपेड़े असहनीय महसूस किये गए. गर्मी के सितम से दिल्लीवासी और दिल्ली एनसीआर के लोग बेहाल दिखाई दिए.

गर्मी ने तोड़ी सभी हदें

दिल्ली में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहाँ रविवार को राजधानी में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 49 डिग्री का पारा भी पार कर लिया. गर्म और शुष्क हवाओं के थपेड़ों ने दिल्ली को और भी प्रभावित रखा. दिल्ली में लू के सितम ने भी रविवार को लोगों को खूब सताया. कुछ इलाकों में यह तापमान 49 डिग्री से भी अधिक दर्ज़ किया गया. बात करें तापमान की तो दिल्ली के इन इलाकों में तापमान इस तरह दिखा.

नजफगढ़ में यह 49.1 डिग्री तापमान
मुंगेशपुर में 49.2 डिग्री तापमान
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 48.2 डिग्री तापमान
रोहतक में 48 डिग्री सेल्सियस
पालम में 46.4 डिग्री तापमान
लोधी रोड में 45.8 डिग्री तापमान
आया नगर में 46.8 डिग्री तापमान
गुरुग्राम में 48.1डिग्री तापमान
जफरपुर में 47.5 डिग्री तापमान
नोएडा में 47.1 डिग्री तापमान
पीतमपुरा में 47.3 डिग्री तापमान
एसपीएस मयूर विहार में 45.4 डिग्री तापमान

पहले के सभी रिकॉर्ड टूटे

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. इस तापमान को इस साल का सर्वाधिक माना जा रहा था, लेकिन गर्मी ने तो अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. बीते दिनों की बात करें तो दिल्ली में पिछले कुछ हफ्ते गर्मी से झुलसा देने वाले रहे. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था.

और बढ़ेगी गर्मी?

राजधानी दिल्ली में तापमान और भी अधिक बढ़ सकता है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत की माने तो, ‘दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली गर्म और शुष्क पछुआ हवाएं अधिकतम तापमान को और बढ़ाएंगी।’ वहीँ राजधानी में इस समय भीषण लू के खतरे से लोगों को सतर्क करने के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के अलावा भी भारत के कई शहर इन दिनों भीषण गर्मी से तप रहे हैं. देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो इसमें रविवार को झांसी में 47.4, चूरू (राजस्थान) में 47.2 और गंगानगर में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement