Delhi: सुनीता केजरीवाल ने कोंडली इलाके में किया रोड शो, AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में मांगा वोट

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनावी मैदान में उतर गई हैं. सुनीता ने दिल्ली के कोंडली इलाके में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में वोट मांगा. बता दें कि सीएम केजरीवाल के […]

Advertisement
Delhi: सुनीता केजरीवाल ने कोंडली इलाके में किया रोड शो, AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में मांगा वोट

Vaibhav Mishra

  • April 27, 2024 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनावी मैदान में उतर गई हैं. सुनीता ने दिल्ली के कोंडली इलाके में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में वोट मांगा. बता दें कि सीएम केजरीवाल के शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में सुनीता केजरीवाल दिल्ली समेत अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं.

पंजाब, हरियाणा और गुजरात में भी करेंगी प्रचार

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बताया कि सुनीता केजरीवाल दिल्ली के साथ ही हरियाणा और पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. सुनीता शनिवार को पूर्वी दिल्ली में रोड शो करने के बाद रविवार को पश्चिमी दिल्ली में अपना दूसरा रोड शो करेंगी.

AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने क्या कहा?

इससे पहले शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा था कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू करने के लइए पूर्वी दिल्ली को चुना. जहां से मैंने अपने सियासी करियर की शुरूआत की. जहां से मुझे प्यार और आशीर्वाद मिला है.

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल प्रशासन को चिट्ठी, कहा- राजनीतिक दवाब में झूठ बोला जा रहा

Advertisement