Delhi: अलीपुर के केमिकल गोदाम में गली आग, 3 लोगों की मौत

नई दिल्लीः दिल्ली के अलीपुर में एक केमिकल गोदाम में गुरुवार यानी 15 फरवरी को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद तीन लोग अंदर फंसे गए थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव बरामद […]

Advertisement
Delhi: अलीपुर के केमिकल गोदाम में गली आग, 3 लोगों की मौत

Sachin Kumar

  • February 15, 2024 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली के अलीपुर में एक केमिकल गोदाम में गुरुवार यानी 15 फरवरी को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद तीन लोग अंदर फंसे गए थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव बरामद किए गए हैं। आग लगने के दौरान धुआं का गुबार कई किमी से नजर आया।

तीन शव निकाले गए

वहीं करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव निकाले जा चुके हैं। इसके अलावा बाकी अंदर फंसे लोगों की तलाश जारी है। यहां गोदाम में आग लगते ही आस पास के रिहायशी इलाके में दहशत फैल गई। आस पास के लोग तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

दुकानों में भी लगी आग

कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया और आस पास के पांच दुकानों और गाड़ियों को अपने जद में ले लिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया।

दमकल अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार यानी 15 फरवरी शाम पुलिस व दमकल विभाग को एच ब्लॉक दयाल मार्किट अलीपुर स्थित केमिकल गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत घटनास्थल हटा लिया गया। इसी दौरान दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पहुंच गई।

ये भी पढ़ेः

Advertisement