नई दिल्लीः दिल्ली के अलीपुर में एक केमिकल गोदाम में गुरुवार यानी 15 फरवरी को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद तीन लोग अंदर फंसे गए थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव बरामद […]
नई दिल्लीः दिल्ली के अलीपुर में एक केमिकल गोदाम में गुरुवार यानी 15 फरवरी को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद तीन लोग अंदर फंसे गए थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव बरामद किए गए हैं। आग लगने के दौरान धुआं का गुबार कई किमी से नजर आया।
वहीं करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शव निकाले जा चुके हैं। इसके अलावा बाकी अंदर फंसे लोगों की तलाश जारी है। यहां गोदाम में आग लगते ही आस पास के रिहायशी इलाके में दहशत फैल गई। आस पास के लोग तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया और आस पास के पांच दुकानों और गाड़ियों को अपने जद में ले लिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया।
दमकल अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार यानी 15 फरवरी शाम पुलिस व दमकल विभाग को एच ब्लॉक दयाल मार्किट अलीपुर स्थित केमिकल गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत घटनास्थल हटा लिया गया। इसी दौरान दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पहुंच गई।
ये भी पढ़ेः