Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Road Accident: सामने आई दीप सिंधु के एक्सीडेंट की वजह, NRI फ्रेंड बोलीं- लग गई थी आंख

Road Accident: सामने आई दीप सिंधु के एक्सीडेंट की वजह, NRI फ्रेंड बोलीं- लग गई थी आंख

Deep Sindhu नई दिल्ली. Deep Sindhu मंगलवार को फेमस पंजाबी सिंगर दीप सिंधु की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसे के वक़्त उनके साथ गाड़ी में उनकी NRI दोस्त रीना रॉय भी सवार थी. फ़िलहाल रीना की हालत स्थिर है. पुलिस को दिए एक बयान में रिया ने बताया कि हादसे के वक़्त […]

Advertisement
Deep Sindhu
  • February 16, 2022 7:52 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Deep Sindhu

नई दिल्ली. Deep Sindhu मंगलवार को फेमस पंजाबी सिंगर दीप सिंधु की सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसे के वक़्त उनके साथ गाड़ी में उनकी NRI दोस्त रीना रॉय भी सवार थी. फ़िलहाल रीना की हालत स्थिर है. पुलिस को दिए एक बयान में रिया ने बताया कि हादसे के वक़्त दीप सिंधु की आँख लग गई थी, जिसके चलते गाड़ी एक 22 टायर वाले ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था, कि उनकी गाड़ी करीब 20 से 30 मीटर तक घिसटती हुई चली गई.

 

पंजाबी एक्टर दीप सिंधु की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये वहीं दीप सिंधु है, जो किसान आंदोलन के दौरान सुर्ख़ियों में आए थे. यह हादसा उस वक़्त हुआ जब दीप सिंधु अपनी NRI फ्रेंड रीना रॉय के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. लेकिन अचानक केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा को पार करते ही उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसा इतना भयानक हुआ कि दीप सिंधु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी दोस्त रिना की हालत स्थिर बनी हुई है.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एक पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह घटना रात 8 से 8:30 के बीच में हुई है. दीप सिंधु खुद गाड़ी चला रहे थे, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी NRI दोस्त को खरखौदा सीएचएसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आप इन तस्वीरों के जरिए अंदाजा लगा सकते है, कि यह हादसा कितना भयानक रहा होगा-

 

हादसे में दीप की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

सीएम चन्नी ने जताया दुःख

पंजाब के जाने-माने सिंगर दीप सिंधु की मौत पर सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट कर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है. उन्होंने लिखा कि प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता #DeepSidhu के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसको के साथ हैं.

 

भगवंत मान ने जताया दुःख

वहीँ आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान ने भी ट्वीट कर उनकी मौत पर अपना दुःख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा कि दीप सिंधु के निधन की खबर अत्यंत दुखद हैं..

लालकिले हिंसा के थे मुख्य आरोपी

पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लिया गया है, सुबह दीप सिंधु के माता-पिता यहां पहुंचेंगे, जिसके बाद उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। बता दें किसान आंदोलन के दौरान दीप सिंधु का नाम सुर्खियॉं में रहा था, उन्हें लालकिले पर हुई हिंसा मामलें में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. वहीँ दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर सुन सभी फैंस सदमें में हैं और कमैंट्स के माध्यम से अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement