दिल्ली: साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग से हड़कंप, महिला को मारी गईं चार गोलियां, हालात गंभीर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां कोर्ट परिसर में एक महिला को चार गोलियां मारी गईं हैं। बताया जा रहा है कि वकील की ड्रेस में आए हमलावरों ने महिला के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और फरार हो गए। जिसके बाद गंभीर हालत में महिला को एम्स अस्पताल ले जाया गया है।

#UPDATE | Delhi: A woman has been injured in an incident of firing at Saket court. Four rounds were fired. Police on the spot.

— ANI (@ANI) April 21, 2023

अरविंद केजरीवाल ने ये कहा

इस गोलीबारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार को दूसरों के कामों में अड़चन पैदा करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने के बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। अगर उनसे दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो फिर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि कोई आकर ये काम करे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को राम भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है।

दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिये। और अगर नहीं सँभलता तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले। लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती। https://t.co/TRuPfYUqJU

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2023

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

delhi crime newsDelhi NewsDelhi PoliceDelhi: Stirred by firing in Saket court premisesfiring in Saket courtfour bullets were fired at the womanSaket CourtSaket Court Firingदिल्ली पुलिससाकेत कोर्ट
विज्ञापन