Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटी के बैग में कंडोम देख मां ने कर दिया रेप केस लेकिन अदालत ने कर दिया बरी

बेटी के बैग में कंडोम देख मां ने कर दिया रेप केस लेकिन अदालत ने कर दिया बरी

अदालत ने पाया कि लड़की और शख्स ने सहमति से सेक्स संबंध बनाए थे. अदालत के मुताबिक लड़की ने संबंध बनाने के बाद कंडोम अपने बैग में रख लिए थे ताकि मौका देखकर उसे सही जगह पर फेंक दिया जा सके. अदालत ने पाया कि एफआईआर दर्ज करने की वजह शादी के झूठे वादे से लड़की का दुखी होना नहीं था.

Advertisement
कोर्ट रेप आरोपी बरी
  • December 15, 2017 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की एक विशेष अदालत एक ऐसे शख्स जो बरी कर दिया जो रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. इस शख्स को बरी करने का कारण भी काफी दिलचस्प है. दरअसल लड़की की मां ने अपनी बेटी के हैंडबैग में तीन इस्तेमाल किए हुए कंडोम देखे थे इसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था. अदालत ने पाया कि लड़की और शख्स ने सहमति से सेक्स संबंध बनाए थे. अदालत के मुताबिक लड़की ने संबंध बनाने के बाद कंडोम अपने बैग में रख लिए थे ताकि मौका देखकर उसे सही जगह पर फेंक दिया जा सके.

एफआईआर में यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने 20 साल की लड़की से शादी का वादा कर संबंध बनाए थे, लेकिन कोर्ट ने पाया कि रेप का ये मुकदमा सिर्फ इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि लड़की के मां-बाप को उसके शारीरिक संबंध के बारे में पता चल गया था. अदालत ने पाया कि एफआईआर  दर्ज करने की वजह शादी के झूठे वादे से लड़की का दुखी होना नहीं था.

यह मामला इसी साल के फरवरी महीने का है. लड़की और लड़के ने एक होटल में संबंध बनाए थे. जब लड़की घर पहुंची तो उसकी मां को उसके बैग से तीन कंडोम मिले. इसके बाद लड़की ने पूरी कहानी अपनी मां को बताई. लड़की की मां ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर मामला दर्ज कराया. अदालत ने कहा कि महिला ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि वो आरोपी के माता-पिता से मिल चुकी है लेकिन इस दौरान शादी की बात नहीं हुई थी.

 कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, ‘लड़की ने माना है कि उसके माता-पिता इस दोस्ती के बारे में नहीं जानते थे, लड़की ने ये स्वीकार किया है कि दोनों के बीच शादी की कोई बात नहीं हुई थी,  इससे ही साबित होता है कि लड़की ने लड़के से यह सोचकर शारीरिक संबंध नहीं बनाए कि वो उससे शादी करेगा.’

हार्दिक पटेल बोले, EVM की गड़बड़ियों को छुपाने के लिए EXIT पोल में दिखाई जा रही है बीजेपी की जीत

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 EXIT POLL: 46% पाटीदारों का BJP को वोट बताता है कि हार्दिक पटेल का गुब्बारा फट गया है !

Tags

Advertisement