नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन इस वक्त भारत के दौरे पर हैं। इस बीच आज वह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले विदेश मंत्री जिन ने अपने भारतीय समकक्ष डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की थी। South Korea Foreign Minister Park visits Mahatma […]
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन इस वक्त भारत के दौरे पर हैं। इस बीच आज वह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले विदेश मंत्री जिन ने अपने भारतीय समकक्ष डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की थी।
South Korea Foreign Minister Park visits Mahatma Gandhi memorial in Rajghat, pays tribute
Read @ANI Story | https://t.co/xIERoZMzTF
#SouthKoreaForeignMinister #park #MahatmaGandhi #rajghat pic.twitter.com/bE9ernpzLo— ANI Digital (@ani_digital) April 8, 2023
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने कहा कि मैं आज राजघाट पहुंचा, इससे पहले मैं 27 साल पहले भारत आया था और वह मेरा पहला भारत दौरा था। मैं हमेशा महात्मा गांधी जी के उद्देश्यों की सराहना करता हूं। उनके कई दर्शनशास्त्र हैं, जो लोगों को सीख देते हैं। सत्याग्रह, लोगों को जागरुक करना समेत लोकतंत्र की मजबूती के लिए उनके द्वारा किए गए काम काफी सराहनीय है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “