नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर बना सिग्नेचर ब्रिज आज से आम जनता के लिए खुल जाएगा. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज ब्रिज का उद्घाटन शाम चार बजे करेंगे. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर पूरी दिल्ली के लोगों आमंत्रित किया है.
बता दें कि ये प्रोजेक्ट साल 2004 में शुरू हुआ था, लेकिन अब 14 वर्ष बात ये आम जनता के लिए खोला जाएगा. साल 2007 में शीला दीक्षित के मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दी थी. साल 2011 से पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की समय सीमा 6 बार बढ़ाई गई. इस ब्रिज के 154 मीटर की ऊंचाई पर बने ग्लास बॉक्स से शहर का नजार देखा जा सकेगा.
ऐसा माना जा रहा है कि सिग्नेचर ब्रिज शानदार टूरिस्ट स्थल साबित होगा. ब्रिज की लंबाई 575 मीटर और चौड़ाई 35.2 मीटर है. सिग्नेचर ब्रिज में पर्यटकों के लिए सेल्फी स्पॉट भी होंगे. फिलहाल पूर्वी दिल्ली से उत्तरी दिल्ली जाने में लोगों को वजीराबाद पुल के भीषण जाम में होकर गुजरना पड़ता है. सिग्नेचर ब्रिज के चालू होने के बाद अब यहां लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा.
हालांकि इस ब्रिज के उद्घाटन को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि कल 3 बजे मैं अपने क्षेत्र में सिग्नेचर ब्रिज पर रहूंगा, जब बेल पे रिहा दिल्ली के मुख्यमंत्री हरियाणा घूम कर ओपनिंग करने आएंगे तो उनको रिसीव करूंगा,सांसद हूं भाई. ये 675 मीटर के पूल बनाने को 15 साल और 1500 करोड़ रूपये लग गया काफ़ी शर्मनाक बात है.ये पुल पब्लिक के लिए बहुत ज़रूरी है.
मनोज तिवारी के ट्वीट का जवाब देते हुए मनीष सिसोदिया ने उनके ट्वीट रिट्वीट कर लिखा कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर पूरी दिल्ली आमंत्रित है. आप भी सादर आमंत्रित हैं.
ये पुल बीजेपी के लिए शर्मनाक हो सकता है, दिल्ली के लिए गर्व का अवसर है. उम्मीद है आप आएंगे और इस महान अवसर की गरिमा भी बनाए रखेंगे.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…