नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को अदालत से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. इससे पहले शनिवार दोपहर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार किया […]
नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को अदालत से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. इससे पहले शनिवार दोपहर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार किया था. विभव को मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट के सामने पेश किया जाने वाला है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार दोपहर 12:40 बजे पुलिस उन्हें सिविल लाइंस थाने लेकर आई, बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मालीवाल के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह एक्शन लिया है.
स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में AAP सांसद के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है. मेडिकल रिपोर्ट में 4 तस्वीरों के साथ-साथ स्वाति मालीवाल की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई को रात 11 बजे के करीब स्वाति मालीवाल का AIIMS में मेडिकल करवाया था.
Swati Maliwal Case: क्या AAP स्वाति मालीवाल की संसद सदस्यता खत्म करा सकती है?