नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शेल्टर होम में 14 लोगों की मौत मामले में राज्य की AAP सरकार घिर गई है. इस बीच महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की है. बता दें कि यह मामला रोहिणी में स्थित आशा किरण शेल्टर का बताया जा रहा है. इस शेल्टर होम में मानसिक रूप से कमजोर लोगों की देखभाल होती है. यह दिल्ली सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली एकमात्र संस्था है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शेल्टर होम में फरवरी-2024 से अब तक 25 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 14 लोगों की मौत सिर्फ जुलाई महीने में ही हुई है. शेल्टर होम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी मौतें दस्त और बेहोशी से हुईं हैं. इसके साथ ही हल्के बुखार और उल्टी की भी बात सामने आई है.
उधर, इस मामले में दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी का बयान सामने आया है. आतिशी ने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है. दिल्ली सरकार का सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट इस आशा किरण होम को चलाता है. हमने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. अगर इस मामले में किसी अफसर की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं… दिल्ली कोचिंग हादसे पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…