नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पद रही है। मौजूदा ठंडे मौसम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अगले 5 दिनों के लिए यानी 12 जनवरी तक स्कूल बंद रहने के लिए आदेश जारी किये गए है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को एक्स पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने पिछले आदेश में, शीत लहर और आईएमडी के येलो अलर्ट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में विंटर वैकेशन को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था। वहीं आदेश जारी होने के कुछ घंटों बाद, दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने से संबंधित उस आदेश को वापस ले लिया था।
दिल्ली में रविवार यानी की आज न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान गिरने की आवझ से लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठ दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ठंड से लेकर गंभीर स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।
बता दें ठंड को देखते हुए दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूलों में छुट्टियों का आदेश जारी किया गया है। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है और उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 13-16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया है। इन क्षेत्रों में यह सामान्य से 4-9 डिग्री सेल्सियस कम है।
यह भी पढ़ें- http://Aishwarya-Abhishek: फिर साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक, तलाक की अफवाहों पर लगा विराम
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…