Advertisement

Delhi: दिल्ली में आज से खुल गए स्कूल-कॉलेज, कम हुआ वायु प्रदूषण का स्तर

नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने के बाद स्कूल व कॉलेज आज से फिर खुल गए हैं। छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों में विशेष इंतजाम किए गए है। सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त सभी स्कूल खुल गए हैं। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं फिजिकल मोड […]

Advertisement
Delhi: दिल्ली में आज से खुल गए स्कूल-कॉलेज, कम हुआ वायु प्रदूषण का स्तर
  • November 20, 2023 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने के बाद स्कूल व कॉलेज आज से फिर खुल गए हैं। छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों में विशेष इंतजाम किए गए है। सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त सभी स्कूल खुल गए हैं। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं फिजिकल मोड में संचालित की जाएंगी। बता दें कुछ निजी स्कूलों ने नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं को बंद करने का फैसला लिया है। निजी स्कूलों का कहना है कि प्रदूषण अभी भी खराब श्रेणी में है, ऐसे में छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर बताया है कि एक सप्ताह तक सुबह होने वाली प्रार्थना व स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर रोक रहेगी।

राजधानी में खुल गए स्कूल-कॉलेज

दिल्ली विश्वविद्यालय ने वायु प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए 13-19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। ऐसे में प्रदूषण कम होने के बाद सोमवार से सभी कॉलेजों में सुचारू रूप से कक्षाएं चलेंगी। कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने कहा कि लंबे समय से कॉलेज बंद हैं, ऐसे में पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए कॉलेजों को खोलना अनिवार्य है। राजधानी में वायु प्रदूषण की वजह से 9 नवंबर से 18 नवंबर तक सर्दी की छुट्टियां कर दी गई थीं। इन छुट्टियों के बाद अब 20 नवंबर से सभी स्कूल खुल गए। इस संबंध में सभी स्कूल प्रमुखों को अभिभावकों को सूचित करने के लिए कहा गया है। इससे पहले खराब वायु गुणवत्ता के कारण तीन नवंबर से 10 नवंबर तक छुट्टियों की घोषणा के साथ ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने को कहा था।

छात्रों के अभिभावक सेहत को लेकर चिंतित

दिल्ली में अभी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। ऐसे में स्कूली छात्रों के कुछ अभिभावक उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। आरके पुरम में रहने वाले रोहित ने बताया कि उनका बेटा सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। वह कहते है कि पढ़ाई इस बीच बंद हो गई, जिससे पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, पढ़ाई के साथ सेहत भी जरूरी है। इस वजह से अभी बच्चे को प्रदूषण नियंत्रण नहीं होने तक स्कूल नहीं भेजेंगे। वहीं, द्वारका में रहने वाली अनुपमा ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं जोकि छठी और तीसरी कक्षा में पढ़ती हैं। बच्चों को स्कूल भेजना मजबूरी है, नहीं तो पढ़ाई का नुकसान होगा।

बता दें राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति थोड़ी तेज होने से प्रदूषण गंभीर श्रेणी से नीचे आ गया है, लेकिन अभी भी हवा बेहद खराब श्रेणी में है। राजधानी में कुल एक्यूआई 398 के साथ वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है।

यह भी पढ़ें – http://World Cup 2023: वर्ल्ड कप में निराश होने के बाद टीम इंडिया का हौसला अफजाई करते दिखे ये सितारे

Advertisement