नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता शरद यादव का गुरूवार देर रात हरियाणा के गुरूग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी दिल्ली के छतरपुर स्थित शरद यादव के आवास पर पहुंची हैं। उन्होंने शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारवालों से मुलाकात की।
शरद यादव के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके निधन से बहुत दुख हुआ। शरद यादव जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में खुद को सांसद और मंत्री के रूप प्रतिष्ठित किया। वे डॉ राम मनोहर लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैं हमेशा हमारी बातचीत को संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरद यादव ने अपने 5 दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में हमेशा जनता के मुद्दे उठाए। वे समाजवाद के मूल सिद्धांतों को अंतिम सांस तक लेकर चलते रहे। गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ कर जो नेतृत्व निकला उसमे शरद यादव प्रमुख नेता थे। भगवान उनके परिवारजनों, समर्थकों और अनुयायियों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे ऐसी प्रार्थना करता हूं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…