कोरोना अपडेट दिल्ली: एक्टिव मरीजो की संख्या 6000 के पार, पिछले 24 घंटो में सामने आए 1,485 नए मरीज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1485 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या दिल्ली में 6000 के करीब पहुंच गई है। राहत भरी बात यह है कि कोरोना […]

Advertisement
कोरोना अपडेट दिल्ली: एक्टिव मरीजो की संख्या 6000 के पार, पिछले 24 घंटो में सामने आए 1,485 नए मरीज

Girish Chandra

  • May 2, 2022 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1485 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या दिल्ली में 6000 के करीब पहुंच गई है। राहत भरी बात यह है कि कोरोना से किसी भी मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में नहीं हुई। वही कोरोना का संक्रमण दर 4.89 फीसद पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 30,398 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए और 1,204 मरीज संक्रमण से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं। राजधानी में फिलहाल कोरोना वायरस के 5,997 एक्टिव मरीज हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को संक्रमण के 1,520 नए मामले सामने आए थे। वहीं संक्रमण की वजह से एक मरीज की जान भी गई थी। शनिवार को राजधानी का पॉजिटिविटी रेट 5.10 फ़ीसदी थी जो, रविवार को कम होकर 4.89 फीसदी रह गई। शनिवार को 1,412 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे।

बिना मास्क देना होगा 500 रुपये का जुर्माना

रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1485 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। दिल्ली सरकार कोरोना नियमो का पालन करवाने के लिए पूरी तरह से सख्ती बरत रही है। यही वजह है कि फिर एकबार मास्क को सार्वजनिक जगहों पर जरूरी कर दिया गया है। जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उससे ₹500 का जुर्माना वसूला जाएगा। दिल्ली मेट्रो में भी डीएमआरसी ने अपनी पेट्रोलिंग यूनिट को तैनात कर दिया है और जो व्यक्ति मास्क नहीं पहना हुआ है उसका चालान काटा जा रहा है।

बढ़ता कोरोना संक्रमण दिल्ली के लिए चिंता का विषय

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है। अगर इसी रफ्तार से मरीज बढ़ते रहे तो बहुत ही जल्द सक्रिय मरीजों की संख्या हजारों में पहुंच जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में बड़ी संख्या में मरीजों की जान गई थी। हालात इस कदर खराब हो गए थे कि ऑक्सीजन के लिए मरीजों को अस्पतालों के चक्कर काटने पड़े थे। ऐसे में एक बार फिर ऐसी स्थिति न बने इसलिए सरकार सभी से ये अपील कर रही है कि वह सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement