देश-प्रदेश

लाल किले के आसपास बढ़ी सुरक्षा, पार्किंग से लेकर ट्रैफिक तक ऐसे होंगे इंतज़ाम

नई दिल्ली : कल यानी 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की खासी तैयारियां की गई हैं. इस साल का स्वतंत्रता दिवस कुछ ख़ास भी है क्योंकि इस साल देश आज़ादी के 75वीं सालगिरह मना रहा है. आजादी के इस जश्न के लिए हर कोई तैयार है. लाल किले और उसके आसपास एक मल्टी लेयर सिक्योरिटी भी तैनात की गई है जो सोमवार सुबह से लाल किले में होने वाले कार्यक्रमों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन करेगी.

 

इस साल देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है. सोमवार यानी 15 अगस्त को हम अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले हैं. हर साल की तरह इस साल भी देश के प्रधानमंत्री कल दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों को आज शाम तक अंतिम रूप मिल जाएगा. इस दौरान आतंकी खतरों को देखते हुए भी दिल्ली में अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

– VIP काफिले के लिए खास व्यवस्था की गई है. वाहनों को अलग रूट से लाया जाएगा. इसके अलावा, आपात स्थिति की भी पुख्ता तैयारियां हैं. कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को संभालने की व्यवस्था की गई है. वहीं, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करवाया जाएगा.
– कार्यक्रम के दौरान लाल किले के चारों ओर पांच किलोमीटर के दायरे में हवाई निगरानी की जाएगी. इस पूरे इलाके को नो काइट फ्लाइिंग जोन घोषित किया गया है.
– सभी सुरक्षाकर्मी सुनिश्चित करेंगे कि आम जनता और आमंत्रित व्यक्तियों की जांच की जाए. बैग, बॉक्स, कैमरा, कार की चाबियों जैसे अन्य सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

– कार्यक्रम पूरा होने तक लोग लाल किले की ओर नहीं बढ़ सकते हैं. सभी जोनल अधिकारी/सेक्टर अधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
– वीवीआईपी के जाने के बाद ही बाड़े के पीछे की ओर से नेताजी सुभाष मार्ग की ओर निकासी की व्यवस्थित की गई है.
– समापन के बाद भीड़ नेताजी सुभाष मार्ग पर लाल किले की ओर जा सकती है.
– कार्यक्रम ख़त्म होने तक कोई भी अधिकारी अपने ड्यूटी के स्थान को नहीं छोड़ेगा

 

पार्किंग की व्यवस्था

– लाल किले के आसपास वाहनों के आसानी से एंट्री करने, पार्किंग और बेहतर यातायात की व्यवस्था की गई है.
– कार्यक्रम से पहले भारी बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और यातायात को लेकर पार्किंग स्थल का लगातार निरीक्षण किया जाएगा.
– सुरक्षा कर्मियों को विशेष वाहन चेकिंग गैजेट्स दिए जाएंगे.
– चौसर से चलने वाले वाहनों को लावारिस नहीं छोड़ने दिया जाएगा.
– इस दौरान लाल किले के आसपास यातायात प्रतिबंधित होगा.

ये मार्ग रहेंगे बाधित

कुछ सड़कें सोमवार तड़के सुबह 4 बजे से 10 बजे तक यातायात की दृष्टि से बंद रहेंगी. यहां सिर्फ लेबल वाले वाहन ही जा सकेंगे.
– नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.
– लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक.
– एसपी मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन ​​मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.
– चांदनी चौक रोड पर फाउंटेन चौक से लाल किला तक.
– निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक.
– एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक.
– रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक.
– आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Riya Kumari

Recent Posts

20 रुपये में मिलेगा गंजेपन की समस्या से निजात, बेकाबू भीड़ से आयोजक हुए परेशान

बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....

8 minutes ago

आ गया शेड्यूल ! 19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…

12 minutes ago

अतुल सुभाष सुसाइड केस में अगर साबित हुआ दोष तो निकिता को मिल सकती है इतने साल की सजा ?

बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…

41 minutes ago

विजय दिवस के मौके पर आठ भारतीय सैनिक पहुंचे बांग्लादेश, मनाएंगे आजादी का जश्न

1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…

1 hour ago

पाकिस्तान क्रिकेट में नया बवाल शुरू, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने खोल दी सारी पोल

दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…

1 hour ago