नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (23 मई) को दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. रक्षा मंत्री ने केजरीवाल को कांग्रेस की बी टीम करार दिया उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे […]
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार (23 मई) को दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. रक्षा मंत्री ने केजरीवाल को कांग्रेस की बी टीम करार दिया उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन्होंने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया है, वे दिल्ली के लोगों का विश्वास कैसे हासिल कर सकते हैं? आम आदमी पार्टी ने अपने वादे कभी नहीं पूरे किए. राजनाथ सिंह ने स्वाति मालीवाल मामले की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो दिल्ली सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाई उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है.
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली आए थे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल अब ‘केजरी-करप्शन-वाल’ हो गए हैं.
अमित शाह के बयान पर गुस्साए अरविंद केजरीवाल, कहा – क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं