नई दिल्ली। Delhi NCR Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार (29 मई) को इतिहास में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं शाम होते-होते दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में बादल छा गए। बता दें कि दिल्ली में हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी बनी रहेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से तापमान में कमी आई है।
तापमान 50 के पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भीषण गर्मी ने राजधानी के लोगों को झुलसाकर रख दिया है. इस बीच बुधवार को दिल्ली में पारा 50 डिग्री पार कर गया. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब ढाई बजे यह तापमान रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि यह पहली बार है जब दिल्ली में पारा 50 डिग्री के पार पहुंचा है. इससे पहले कल यानी मंगलवार को भी दिल्ली में पारा 50 के करीब पहुंचा था.
यह भी पढ़ें-
Heatwave In Bihar: भयंकर गर्मी से स्कूल बेहोश हुई 18 छात्राएं, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, Video