Indian Railway Update : नंबर नहीं नाम से पहचाने जाएंगे रेलवे प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली : अगर आप भी अक्सर भारतीय रेलवे में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि अब आपको भारतीय रेलवे पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अब आपको रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर से नहीं बल्कि नाम से पहचानने पड़ेंगे. आइए जानते हैं क्या कहता है भारतीय रेलवे का नया नियम।

कंपनी बदलेगी नाम

अपनी ट्रेन की जानकारी पाने के लिए आप भी प्लेटफार्म नंबर देखते होंगे. आपकी ट्रेन किस समय किस प्लेटफार्म पर आने वाली है इसी के बाद आप उस प्लेटफार्म पर पहुँचते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब प्लेटफॉर्म को उसके नंबर नहीं बल्कि नाम से जाना जाएगा. शुरुआत में आपको भी अजीब जरूर लगेगा लेकिन आने वाले समय में संभव है कि ऐसा हो. यूपी की दैनिक इस्तेमाल के उत्पाद बनाने वाली कंपनी ‘बीएल एग्रो’ को अब प्लेटफॉर्म का नाम बदलने का अधिकार मिला है. यानी अब कंपनी अपने मन मुताबिक़ प्लेटफॉर्म का नामकरण कर सकती है.

नामकरण का अधिकार

भारतीय रेलवे और ‘बीएल एग्रो’ के बीच एक करार के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब कुछ प्लेटफॉर्म का नाम बदल दिया जाएगा. कंपनी ने इन प्लेटफॉर्म का नाम ‘बैल कोल्हू’ और ‘नॉरिश’ पर रखने की योजना बनाई है. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हाइब्रिड मीडिया को ‘न्यू, इनोवेटिव नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम’ के तहत एनडीएलएस प्लेटफॉर्म के नामकरण के अधिकार दिया गया है. इसी कड़ी में हाइब्रिड मीडिया ने बीएल एग्रो के साथ समझौता किया है.

समझौते के साथ बीएल एग्रो देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसे प्लेटफार्म नंबर 14, 15 और 16 का नामकरण करने का अधिकार मिला था. इसी कड़ी में अब नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 को ‘नॉरिश प्लेटफॉर्म 14 और 15’ के रूप में नाम दिया जाएगा. इतना ही नहीं स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ वाले प्लेटफॉर्म 16 को ‘बैल कोल्हू प्लेटफॉर्म-16’ के नाम से जाना जाएगा.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Tags

Bail Kolhu Platform 16BL AgroBreaking News in Hindibusiness news in hindiFMCGgoogle news in hindihindi newsIndian RailwaysLatest News in HindiManoj Bajpayee
विज्ञापन