नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे का सबसे ज्यादा असर भारतीय रेलवे पर भी दिखने लगा है. कोहरे के चलते से दिल्ली आने वाली करीब 25 ट्रेनें लेट चल रही हैं. जबकि चार ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं आज सुबह राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से एक सड़क दुर्घटना घट गई है. कस्तूरबा गांधी मार्ग मार्ग पर डीटीसी और टूरिस्ट बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है. इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आए दिन लेट संचालित हो रहीं ट्रेनें कोहरे की वजह से और ज्यादा देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के दौरान तमाम ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है इस कारण लोग समय पर अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.
1 दिसंबर से किया गया है कई ट्रेनों के रूट में बदलाव
कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर से कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है. वहीं, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 1 दिसंबर के बाद से भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले लोगों को यह जरूर चेक कर लें कि कौन सी ट्रेन को रद्द किया गया है. और किसका रूट बदल गया है. भारतीय रेलवे ने 23 से भी अधिक ट्र्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 1 दिसंबर से लेकर 13 फरवरी, 2018 तक रद्द रहेंगी. बता दें कि कोहरे की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
इसमें 12179 इंटरसिटी, 13257 जनसाधारण, 14005 लिच्छवी, 14207 पद्मावत, 14211 इंटरसिटी, ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार, ट्रेन नंबर 14221 एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14235 एक्सप्रेस समेत अन्य शामिल हैं.
कोहरे की वजह से घट जाती है ट्रेन की रफ्तार
घनाकोहरा होने की वजह से दृश्यता काफी कम हो जाती है. इसके चलते ड्राइवर ट्रेन की रफ्तार घटाकर 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक ले आते हैं. इससे ट्रेनें 2 घंटे से लेकर 22 घंटों तक लेट हो जाती हैं. ऐसा नहीं है कि कोहरे की वजह से पहली बार ट्रेनें लेट हो रही हैं. यह हर वर्ष का सिलसिला है. हर साल कई ट्रेनें घने कोहरे की वजह से लेट हो जाती हैं.
इन्हीं तारीखों के बीच शुक्रवार को जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी. ट्रेनों को रद्द करने से दैनिक यात्रियों पर बहुत असर पड़ेगा. इस अवधि में 28 ट्रेनों के चक्कर घटाये गये हैं, वहीं आठ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया. चार ट्रेनों के रास्ते बदल दिये गये हैं, वहीं 46 को रद्द कर दिया गया है.
दिल्ली टेस्ट मैच में जीत मिली तो कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज हो जाएगा ये विश्व रिकॉर्ड
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर विवाद और हिंसा भड़क गई…
अपने बच्चों को समस्या का समाधान स्वयं ढूंढने दें। जब वे मुसीबत में फंसते हैं…
उत्तर प्रदेश के संभल में एक मस्जिद के सर्वे के दौरान भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के…
मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता…
ICSI कक्षा 10वीं परीक्षा 18 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 27 मार्च 2025 तक…