नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी संसद पहुंच गए हैं। यहां पर वह कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल हुए। बता दें कि, संसद में कांग्रेस संसदीय कार्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, शशि थरूर और दीपेंदर हुड्डा समेत कई नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस बैठक में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में पार्टी की रणनीति और राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली दो साल की सजा पर चर्चा हुई।
इससे पहले चार साल साल पुराने मानहानि के एक मामले में सूरत कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी में रोष है। पार्टी ने इस मामले पर कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ ही बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस राहुल गांधी की सजा के खिलाफ सड़क पर उतरेगी और विरोध-प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ कांग्रेस नेता आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि, सूरत कोर्ट ने गुरुवार को जब राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई, उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों की एक बैठक हुई। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में विचार-विमर्श के बाद इस मामले को लेकर जनता के बीच जाने का फैसला किया गया। कांग्रेस अब अदालत के फैसले के विरोध में बड़ा जन आंदोलन करेगी। वह इस मामले को न सिर्फ कानूनी रूप से बल्कि राजनीतिक रूप से भी लड़ेगी।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…