नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता भड़के हुए हैं. इस बीच आज AAP नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस […]
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी के नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता भड़के हुए हैं. इस बीच आज AAP नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के बड़े नेताओं को जेल में डालकर भाजपा लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है.
AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन के शीर्ष नेताओं और पार्टी के अध्यक्षों को जेल में डाले देंगे तो आगामी आम चुनाव में सिर्फ बीजेपी ही भाग लेगी और एकतरफा जीत हासिल करेगी. इसी तर्ज पर भाजपा नेतृत्व ने रणनीति तैयार की है. जिसके तहत पहली गिरफ्तारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होगी.
राघव चड्ढा ने आगे कहा कि जब से हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. जिसे देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियां अगली गिरफ्तारी हेमंत सोरेन की करेंगी. इसके बाद फिर वे राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करेंगी. इसके बाद भाजपा की एजेंसिया पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेंगी.
Raghav Chadha: राघव चड्ढा को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सरकारी बंगला खाली करने का फैसला रद्द